CHAMPIONS'SQUARE

E-Library By CS India's No.1 Govt.Exam Preparation Institute.

Monday 27 November 2017

National GK | Champions'Square

इस वित्‍तीय वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान एफ.डी.आई 17% बढ़कर 25.35 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई


  • अप्रैल-सितंबर के दौरान देश में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (Foreign direct investment (FDI)), 17% बढ़कर 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
  • विदेशी अंतर्वाह (inflows) को आकर्षित करने वाले मुख्‍य क्षेत्रों में सेवा, दूरसंचार, व्‍यापार, कंप्‍यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर और ऑटोमोबाइल शामिल हैं।
  • अप्रैल, 2000 से इस वर्ष सितंबर के दौरान इक्‍विटी इनफ्लो, पुनर्निवेश लाभ और अन्‍य पूंजी सहित कुल एफ.डी.आई 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही।
  • एफ.डी.आई का एक बड़ा हिस्‍सा सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड और जापान से आया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Facebook

About Us

चैम्पियन स्क्वायर भारत एक मात्र संस्थान। जहा पर सरकारी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है जैसे की SSC, BANK, PO, CLERK, SBI-PO, SBI-CLERK HTET,CTET,UP-TET,REET, HARYANA POLICE,DELHI POLICE, UP POLICE, ARMY,NAVY,HSSC,IAS,PSC & Related All Govt.Exams. 1240+ छात्रों का एक मात्र विश्वसनीय कोचिंग इंस्टिट्यूट Champions'Squares